Badi behan ki taraf se chote bhai ko Raksha Bandhan parrakhi vaghete ek Patra likhe
Answers
Answered by
84
Answer:
42, नेहरू स्ट्रीट
आनंद विहार,
नई दिल्ली ।
दिनांक = 07-08-2020
प्रिय सिद्धार्थ,
सप्रेम नमस्कार ।
सबसे पहले मुझे माफ करना क्योंकि इस बार के रक्षा बंधन में मैं तुम्हारे साथ नहीं हूँ । पर तुम चिंता मत करों मैंने तुम्हें एक प्यारी सी राखी इस पत्र के साथ भेज रही हूँ ।इसे पहन लेना और एक पत्र गिफ्ट के रुप में भेज देना । और उसमें माँ का और पिता का स्वास्थ्य कैसा हैं , ये भी बता देना ।
तुम तो जानते ही हो कि मैं इस बार रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पा रही क्योंकि मेरा नजदीक हैं । अगर मैं इसमें पास हो गयी तो मेरी नौकरी निश्चित हो जाएगी । इसिलिए मैं यह परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती ।
माँ और पिता को मेरा प्रणाम करना । और तुम भी अपना पढ़ाई में जमकर मन लगाना ।
तुम्हारी प्यारी बहन
प्राची
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा,
PLEASE THANK , FOLLOW AND MARK AS BRAINLIEST.
Similar questions