Hindi, asked by ptseilhan7197, 8 months ago

Badlu ka charitra chitran ch2 class 8

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला कारीगर बदलू रहता था। लेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। वह लेखक को ढेर सारी लाख की रंग-बिरंगी गोलियाँ देता था इसलिए लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था।

गाँव के सभी लोग बदलू को ‘बदलू काका’ कहकर बुलाते थे इस कारण लेखक भी ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ कहता था।

Answered by sanjeet180360
9

Answer:

मेहनती बदलू मेहनती व्यक्ति है। अपने व्यवसाय को मेहनत और लगन से चला रहा है ।

स्वाभिमानी- बदलू एक स्वाभिमानी व्यक्ति है।

दृढ़ निश्चयी - वह दृढ़ निश्चयी व्यक्ति है, जो निश्चय कर लेता है, उसे वह फिर हिलता नहीं है।

जिद्दी - बदलू बहुत जिद्दी है।

बच्चों से प्रेम करने वाला बच्चों को प्रेम करता है।

CLOSE

Explanation:

please kar doo

Similar questions