Bahan ki bahan ki shaadi mein jaane ke liye padhne ji ke pass panch dinon ke avishkar ke liye aavedan Patra Hindi mein
Answers
Answered by
6
सेवा में ,
प्रधानाचार्या ,
निर्मल भारतीय स्कूल, द्वारिका, नई दिल्ली।
विषय- बहन की शादी के कारण ५ दिनों के अवकाश के संबंध में।
महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं 'ए' की छात्रा हूँ। मेरी बहन का शुभ विवाह दिनांक २ नवंबर, २०२० को होने जा रहा है। इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे १ नवंबर से ५ नवंबर तक का अवकाश प्रदान किया जाए। आपकी अति कृपा होगी
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
दिव्या गुप्ता
कक्षा - आठवीं 'ए'
Similar questions