Hindi, asked by anikasingh7364, 8 months ago

Baharat ko mahan kaise banaye ja skta hai hindi eassy on 300 words​

Answers

Answered by TheLifeRacer
10

नमस्ते !

अच्छा सवाल है

इसका उत्तर मै अपने भाषा में देना चाहूंगा जो निम्नलिखित है

___________________________________

भारत :- यह मात्र नाम नहीं है , यह सदियों पुरानी हमारी विरासत है ,जिसको हमें संभालना होगा । ना जाने कितने इस देश पे आक्रमण हुवे । कितने बार हमारा भारत गिरा फिर खड़ा हुआ है । जिसके क्रम में हमारे भारत की स्थिती वो नहीं रही जो कुछ जमाने में हुआ करती थी। हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था , जिसको मुगलों ने अर्बियो ने फिर अंग्रेजो ने लूट खसोट लिया , और अब हमारी कुछ घूसखोर नेता लोग लूट रहे है । जिससे हमारे देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है ।

जिसको सुधारने के लिए हमें आम जनता को ही आगे आना होगा।

अगर हम निम्नलिखित कुछ कदम उठाए तो देश की हालत मजबूत होगी और फिर से हमारा देश मुस्कुरा गुनगुना उठेगा ,जो निम्नलिखित है ।

(१) अपने देश की जीमेवारी समझे , अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का भी पालन करे।

(२) हमें प्रत्येक काम सिर्फ खुद के लिए नहीं राष्ट्र हित में करने होंगे।

(३) हम इसे नेता को अपना बहुमूल्य मत दे जो सच्चा एवं ईमानदार ,देश के प्रति कर्मठ और संकल्पित हो । अपने मत की कीमत हमें पहचाननी होगी ।

(४) सब लोग एकजुट रहे , हिन्दू मुस्लिम विवाद ना करे।

(६) देश के कानून का पालन करे । अपना टैक्स समय पर दे।

(७) किसी में भेद भाव की भावना , जात- पात की ,गोरे काले कि भेदभाव नहीं हो ,ताकि राष्ट्र चहुंमुखी विकास कर सके

(७) लड़कियों का सामान करे , ताकि कोई हमारे देश को भला बुरा ना कहे ।

(८) हमारे युवा लोगों को कार्यकुशल होना चाहिए । कोई भी काम छोटा बड़ा ना समझे ।

(९) युवावर्ग को जागरूक करे देश हित के लिए ।

(१०) भ्रष्टाचार को मिटाना होगा ,विदेशी बैंको में जमे काले राशि को देश में लाना, सरकार की जवाब देही है।

(११)देश में राष्ट्र के बारे में सोचने वाली सरकार लाए , जो देश की मांन , सम्मान को बढ़ाए ।

और मुझे खुशी है ,की हमारा ऐसा प्रधानमंत्री मिला है , मोदी जी के रूप में जिन्होंने देश का नाम , मान,सम्मान बढ़ाया है । उन्होंने सिर्फ देश के लिए सोचा ,बचपन से ही ,मुझे अपने प्रधामंत्री पे गर्व है । अब प्रधानमंत्री तो हमें देशभक्त मिला है अब बारी है , जनता की जो मोदी जी की तरह देश को बढ़ाने में लग जाए ।

क्योंकि , एकता में ही बल है ।

_______________________

आसा है मदद होगी ।

#Answerwithquality&#BAL

Answered by Anonymous
0

Answer:

मेरा भारत देश कृषि प्रधान देश:- मेरा भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां पर हर तरह के अनाजौ की पैदावार होती है जेसे मक्का ,ज्वार ,गेंहू ,बाजरा ,इत्यादि ,मेरा भारत में कृषि सिंधु घाटी सभ्यता के समय से ही कि जा रही है मेरा भारत में लगभग 51% भाग पर कृषि की जाती है ,कुल 52 फ़ीसदी लोग कृषि से अपनी आजीविका चलाते हैं हरित

Similar questions