Hindi, asked by kalkhandey2992, 9 months ago

BAju ne tansen ko kaise haraya

Answers

Answered by Rudra788
0

ग्वालियर। कहा जाता है कि बैजू की आवाज ऐसी थी कि जब गाते थे तो पत्थर पिघल जाते थे। एक युवती के प्यार में ये ऐसे दीवाने हुए कि लोग इन्हें बावरा कहने लगे। अकबर के दरबार में आयोजित एक प्रतियोगिता में उन्होंने संगीतज्ञ तानसेन को हरा दिया था।

तानसेन समारोह ग्वालियर में 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले यह समारोह तानसेन उर्स के नाम से होता था। आजादी के बाद तानसेन उर्स को तानसेन समारोह में बदल दिया गया। इस मौके पर बताने जा रहा है तानसेन से जुड़ी कही-अनकहीं बातें। इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं बैजू बावरा के बारे में...

ग्वालियर। हज यात्रा कराने का झांसा देकर रिटायर्ड तहसीलदार और उनके दो रिश्तेदारों के साथ 4.50 लाख रुपए की ठगी ट्रेवल्स एजेंसी संचालक ने की। एक साल पहले उनसे रुपए लिए थे, लेकिन रुपए लेने के बाद न यात्रा कराई और न ही रुपए वापस किए। जांच के बाद इंदरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

घोसीपुरा के रहने वाले हाजी अब्दुल हक पुत्र अब्दुल रज्जाक(70) रिटायर्ड तहसीलदार हैं। पिछले साल जनवरी में उन्होंने हज यात्रा के लिए मालिक गार्डन ट्रेवल्स व हाईवे ट्रेवल्स के मालिक मुसेन खान से संपर्क किया था। उसने हज यात्रा के लिए विज्ञापन दिया था। जब उसके पास गए तो उसने 1.50 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से हज यात्रा कराने की बात कही। हाजी अब्दुल और उनके दो रिश्तेदारों ने कुल 4.50 लाख रुपए जमा कर दिए। इनके दस्तावेज भी ले लिए। कुछ दिनों बाद इन्हें कभी वीजा तो कभी पासपोर्ट की बात कहकर टरकाने लगा। इसके बाद उसने फोन भी उठाना बंद कर दिए। उन्होंने कुछ दिनों पहले एसपी नवनीत भसीन से शिकायत की। एसपी ने टीआई इंदरगंज को जांच सौंपी।

Similar questions