Bal Vivah par Ke virodh Par Jila Adhikari ko Patra
Answers
Answer:
Explanation:
बाल विवाह के विरोध के लिए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखिए |
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जिला शिमला हिमाचल परदेश |
विषय :- बाल विवाह के विरुद्ध शिकायत पत्र |
मान्यवर!
सविनय निवेदन इस प्रकार से हैं कि हमारे गाँव में बाल विवाह जोकि कानून के विरुद्ध है फिर भी करवाए जा रहे हैं| पिछले महीने एक लड़की का विवाह हुआ जिसकी उम्र अठारह वर्ष भी नहीं थी| कल भी हमारे गाँव में एक लड़की की शादी होने जा रही है जो अभी नाबालिग है | मैंने लोगों को बहुत बार समझाया लेकिन मेरी एक भी नहीं सुनते हैं | मुझे उस लड़की के भविष्य की चिंता है जिसका वक्त अभी पढ़ने का है |
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप अधिकारियों को उचित निर्देश देकर इस गैरकानूनी कार्य को रोककर उस लड़की के भविष्य बचाने की कृपा करें|
धन्यवाद|
निवेदक
पवन कुमार
पता ..............
दिनाँक..............