Hindi, asked by harshg2094, 10 months ago

balgobin Bhagat path ke Madhyam se lekhak kya Sandesh Dena Chahta Hai​

Answers

Answered by shailajavyas
101

Answer:

बालगोबिन भगत  रामवृक्ष बेनीपुरी जी द्वारा प्रस्तुत रेखाचित्र है | इसके अंतर्गत लेखक ने बालगोबिन भगत के माध्यम से दर्शाया है कि मनोवृति यदि निस्पृह हो तो मनुष्य गृहस्थ में रहकर भी सन्यासी ही है | बालगोबिन भगत के माध्यम से लेखक ने मानव समाज को संदेश दिया है कि बंधन का कारण मन होता है यदि आपका मन और वृत्ति शुद्ध है तो परिस्थितियाँ कैसी भी हो आप उसमें लिप्त नहीं हो सकेंगे | संसार में रहकर कर्तव्यों को पूरा करते हुए भी मनुष्य परमात्मा को पाने हेतु भक्ति कर सकता है |  

बालगोबिन भगत के माध्यम से विधवा - विवाह का प्रचलन कर कुरीतियों को दूर कर लकीर का फकीर नहीं बनने की बात कही गयी है | पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत की बहू की कर्तव्यनिष्ठा को भी उजागर किया गया है |

Similar questions