balsharm ik bainkar samasya par niband
plz ans fast
plz
I will mark u as brilliant
plz ans fast
plzzzz
Answers
Answered by
0
आज के समय में बाल श्रम एक भयंकर समस्या बढ़ती ही जा रही है |
बाल श्रम में बच्चों से ऐसे कार्य करवाए, जिनके लिए वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार नहीं होते | बाल श्रम, भारतीय संविधान के अनुसार 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कारखाने, दुकान, रेस्तराँ, होटल, कोयला खदान, पटाखे के कारखाने आदि जगहों पर कार्य करवाना वह बाल श्रम है। बड़े-बड़े लोग गांव से छोटे बच्चों को ले आते और उनसे दुकानों और होटल मैं काम करवाते है।
बाल श्रम के कारण बच्चों पर यह असर पढ़ता है :
- बाल श्रम के कारण बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कमी आ जाती है।
- उनके जीवन में शिक्षा का अभाव बना रहता है।
- बाल श्रम में बच्चे अपने जीवन को खतरे में लेते है|
- बाल श्रम के कारण वह शिक्षा भी नहीं पाते|
- बाल श्रम के कारण उनका शोषण होता है लोग उनसे अपनी मर्जी से काम करवाते है|
बालश्रम को खत्म करने के लिए सबसे पहले हम सबको अपनी सोच को बदलना होगा। बालश्रम को रोकने के लिए मजबूत और कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे कोई भी बाल मजदूरी करवाने से डरें। जो भी बालश्रम को बढ़ावा देते दिख जाए उनकी शिकायत करनी होगी |
Similar questions