Hindi, asked by seher6263, 16 hours ago

Bank karmchari aur Grahak ke bich samvad

Answers

Answered by rajesh9234923199
0

Answer:

कर्मचारी : नमस्कार, बताइये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ?

ग्राहक: नमस्कार, मैं यहाँ अपने खाते के बारे में कुछ जानकारी लेने हेतू आया हूँ।

कर्मचारी : बताईये, आप किस विषय में जानकारी लेना चाहते हैं

ग्राहक: कल शाम के समय मुझे बैंक के किसी कर्मचारी का फोन आया था जो की मुझसे कह रहे थे की मेरा खाता और मेरा कार्ड बन्द किया जा रहा है और उसमें जमा सारी राशी जब्त की जा रही है।

कर्मचारी : माफ कीजिएगा परंतु बैंक कभी ऐसे अपने ग्राहकों के पास फोन नहीं करते हैं।

ग्राहक: शक तो मुझे भी हुआ था परंतु मेरा शक

यकीं में तब बदला जब उन्होनें मुझसे मेरे खाते की

जानकारी ली।

कर्मचारी : आशा करता हूँ की आपने अपनी कोई भी बैंक से जुड़ी जानकारी उन्के साथ साझा नहीं की होगी।

ग्राहक : जी नहीं, पर फिर भी मैं बस इस बात की पुष्टि करने के लिए आया था की कहीं यह सब सच ना हो।

कर्मचारी जी नहीं, ऐसा कोई भी वाक्य नहीं हुआ है

और ना ही कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे कभी भी • आपकी बैंक से जुड़ी जानकारी की माँग करेगा। परंतु यह सुन कर संतुष्टी हुई की आपने अपनी समझदारी

से काम लिया।

ग्राहक: जी धन्यवाद ।

Similar questions