Bar Bar bijali Chale jaane ke bare mein Do mitron Ki Batcheet ko samvad ke rup me likheye
Answers
Answered by
1
Answer:
followme for answering
Explanation:
अमर- तुम कहाँ जा रहे हैं?
रतन- मार्किट जा रहा हूँ। मोमबत्ती लाने जा रहा हूँ। फिर लाइट चली गई है। अंधेरे में बच्चों को चोट लग जाएगी।
अमर- चल मैं भी साथ चलता हूँ। बहुत गर्मी पड़ रही है। बाहर कम से कम इस गर्मी से राहत तो मिलेगी। आखिर यह कब तक चलेगा। सरकार कुछ क्यों नहीं करती है?
रतन- इसमें सरकार के साथ हमें भी काम करने की आवश्यकता है। लोग जब तक बिजली होती है उसका अंधाधुंध प्रयोग करते हैं। अगर पहले बचत करते, तो यह नहीं होता है। आवश्यकता है हमें भी सरकार के साथ काम करने की।
अमर- हम क्या कर सकते हैं?
रतन- हम बिजली का सही प्रयोग कर सकते हैं। आवश्यकता होने पर ही बिजली का प्रयोग करें।
Similar questions