Hindi, asked by rehanabanu84319, 9 months ago

bazaar mein bikne wale saman ki design on mein hamesha parivartan mein hota raha hai kyon hamare khan pan rahan sahan aur kapdon mebhi badlav a raha hai is badlav ke bare mein apna vichar kijiye in hindi​

Answers

Answered by MysteriousAryan
2

Answer:

बाजार किसी भी शहर की एक अहम पहचान होते हैं। जब भी आप किसी शहर में घूमने जाते होंगे तो वहां का बाजार जरूर घूमते होंगे। किसी से पूछते होंगे कि इस शहर का सबसे अच्छा मार्केट कहां है? भारत में ऐसे ही तमाम बाजार हैं जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है और आज वो देश-दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक हैं। यहां हम आपके लिए भारत के कुछ बेहतरीन बाजारों की लिस्ट लेकर आए हैं, इन बाजारों में आपकी जरूरत का हर सामान एक अच्छी कीमत पर मिल जाएगा। तो देर किस बात की आइए देखते हैं भारत के बड़े बाजारों की लिस्ट।

Answered by LastShinobi
2

Answer:

हमारे खान-पान, रहन-सहन और कपड़ों में भी बदलाव आ रहा है। इस बदलाव के पक्ष-विपक्ष में बातचीत कीजिए और बातचीत के आधार पर लेख तैयार कीजिए।

वर्तमान में दिन-प्रतिदिन आधुनिकता बढ़ती जा रही है। और इसका विशेष प्रभाव पड़ रहा है हमारे खान-पान, रहन-सहन और पहनावे पर। इस आधार पर मैंने बहुत लोगों से बातचीत की। कुछ ने इसके पक्ष में व कुछ ने इसके विपक्ष में अपने विचार रखे अर्थात् कुछ इस बदलाव को सही कहते हैं और कुछ सही

नहीं मानते। लेकिन मैंने सभी के विचारों से यह निष्कर्ष निकाला कि बदलाव भी जीवन का एक विशेष पहलू है। कुछ बड़े-बुजुर्ग आधुनिकता को जल्दी से अपना लेते हैं; रूढ़िवादी विचारों को त्यागने या उनमें बदलाव लाने में वे संकोच नहीं करते। ऐस लोग युवाओं के भी प्रिय हो जाते हैं व समया नुसार उनका मार्ग-दर्शन भी कर सकते हैं लेकिन दूसरी ओर वे बड़े-बुजुर्ग भी हैं जिन्हें समाज में होता बदलाव अच्छा नहीं लगता। वे अपने प्राचीन विचारों के साथ ही जीना चाहते हैं। ए से में उनका बात-बात पर नवीन वर्ग के विचारों के साथ मतभेद होता है। ऐसा होने पर बच्चे भी उन्हें उतना सम्मान नहीं दे पाते जितना उन्हें देना चाहिए।

Explanation:

Hope it will help

Similar questions