Social Sciences, asked by shahebajkhan86, 11 months ago

(२) बच्चों को माता-पिता का प्यार टुकड़ों में मिलता है -​

Answers

Answered by sardarg41
10

Answer:

आज कल माता-पिता दोनों काम पर जाते है | घर पर कोई नहीं होता उनके बच्चे या पालन घर में पलते या उन्हें देखने के लिए कोई रखा जाता है | दोनों के पास समय नहीं होता की वह अपने बच्चों को समय दे सकें | बच्चे जब बड़े हो जाते है तब उन्हें पढ़ने के लिए छात्रावास में डाल दिया जाता है | इन सब के चलते बच्चों को माँ-पिता का प्यार बराबर नहीं मिल पाता | सब अपनी प्रगति और उन्नति के पीछे भागे है | किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है | इस में बच्चों को मिलने वाला प्यार अधूरी रह जाती है |

Similar questions