Hindi, asked by anandgaydhankar1980, 11 months ago

बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता की दौड़-धूप,' विषय पर अपने विचार लिखित
उत्तर:​

Answers

Answered by Anonymous
66

Answer:

सच कहें तो माता पिता जो भी काम करते है वो अपने बच्चो के लिए ही करते है । फिर चाहे वो काम करने के लिए उन्हें मजा आता हो या फिर दर्द , उन्हें वह काम करना पड़ता है , उनकी मजबूरी है , सपने है , अपने बचोसे कहीं आशाएं है , की एक दिन मेरा बच्चा बहुत बड़ा बनेगा ।

बच्चे को स्कूल में डालने के लिए , उनकी फी भरने के लिए वह कितने कष्ट करते है वो तो मुझे भी नहीं पता ।

बस एक रिक्वेस्ट है बच्चो के लिए , अपने माता पिता की कदर करो । उनके सपने पूरे करना । माता पिता हमारे लिए अपनी ज़िन्दगी कुर्बान कर देते है।

Explanation:

I hope it's helpful for you

Answered by KrystaCort
19

बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता की दौड़-धूप विषय पर हमारे विचार निम्नलिखित हैं |

Explanation:

बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता की दौड़-धूप विषय पर हमारे विचार निम्नलिखित हैं:

  • बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता बहुत धूप करते हैं। रे बिना अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचें अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलाने की हर संभव कोशिश करते हैं।
  • दाखिले के समय वह बच्चे के और अपने सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठे करने के लिए कभी सरकारी दफ्तरों तो कभी विद्यालय के चक्कर लगाते हैं।
  • अपने बच्चे को अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए माता-पिता कई बार अपनी जीवनशैली को बदल कर विद्यालय के नियमों के अनुसार व्यवहार करते हैं।
  • जो माता-पिता अनपढ़ होते हैं वह अपने बच्चों को अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए खुद शिक्षण लेते हैं ताकि उनके ना पढ़ने का उनके बच्चों पर कोई प्रभाव ना पड़े।  
  • अपने बच्चे को अच्छे विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए माता-पिता अपना पेट काटकर सरकारी अफसरों को अपने बच्चों के दस्तावेज पूरे करने के लिए पैसे देते हैं।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions