Hindi, asked by visitakshatpa0gvv, 1 year ago

बच्चों का शिक्षा के प्रति कम होता रुझान विषय पर दो अध्यापिकाओं के वार्तालाप को संवाद के रुप में 50 शब्दों में लिखे

Answers

Answered by mchatterjee
120
मैडम-१-- आजकल के बच्चे कुछ भी काम ठीक से नहीं करते।

मैडम-२-- करेंगे भी कैसे स्मार्टफोन के चस्के ने सबको बिगाड़ कर जो रख दिया है।

मैडम-१-- हां, मैम आप बिल्कुल सही कह रही है। माता-पिता के व्यस्त जिंदगी और यह फोन बच्चों के दिमाग पर विकास होने से रोक रहा है।

मैडम-२-- आजकल के खेल खेल में सब सीखते हैं। इसलिए वह पढ़ाई से ज्यादा खेल में मग्न हो जाते हैं।

मैडम-१- हां, शायद इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान कम देते हैं।
Answered by nehaverma2132006
13

विद्यार्थियों के बीच में संवाद पठन को ले कर

Similar questions