Hindi, asked by keeku6020, 1 year ago

बच्चे की उपलब्धि के वास्तविक आकलन हेतु मूल्यांकन सतत एवं वयपक होना चाहिए। उचित तर्क दीजिए।

Answers

Answered by Geekydude121
15
बच्चों के उपलब्धि के आकलन के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश के हर स्कूल में CCE नामक एक नाम पहले से ही चालू है जिसको वर्ष 2010 में चालू किया गया था। इसके अंतर्गत बच्चों के पठन पाठन में बदलाव लाया गया क्योंकि एक सर्वे द्वारा यह पता चल चुका है कि बच्चे दृश्य माध्यम से दिखाई हुई चीज़ों को जल्दी समझते हैं। CCE के लागू होने से शिक्षक कक्षाओं में आडियो के माध्यम से नई तरीके से बच्चों को पढ़ाने के ढंग को अपनाना सीखा।
Similar questions