बच्चे प्रत्याशा में होंगे ,
नीडो से झांक रहे होंगे-
यह ध्यान पारो में चिड़ियों के भरता कितनी चंचलता है!
दिन जल्दी- जल्दी डालता है !
उपयुक्त पंक्तियों में निहित भाव- सौंदर्य एवम् शिल्प-सौंदर्य को लिखिए ।
Answers
Answer:बच्चे प्रत्याशा में होंगे ,
नीडो से झांक रहे होंगे-
यह ध्यान पारो में चिड़ियों के भरता कितनी चंचलता है!
Explanation:
बच्चे प्रत्याशा …………… जल्दी डालता है !
भाव सौंदर्य : प्रस्तुत पंक्तियां हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई है l यह पंक्तियां निशा निमंत्रण से ली गई है l इन पंक्तियों के माध्यम से कवि ने मानव की ममता को चिड़िया के माध्यम से समझाया है l जिस तरह मानव अपने बच्चों का भरण पोषण करने के लिए सुबह-सुबह घर से रोजगार के लिए निकल जाता है उसी प्रकार चिड़िया भी अपने बच्चे का पेट भरने के लिए सुबह सुबह ही घर से निकल जाती है और शाम को लौटती है l बच्चे भी अपने माता-पिता का इंतजार करते रहते हैं l पंक्तियों में चिड़िया के माध्यम से इसी ममता और प्रेम का वर्णन किया गया है l
शिल्प सौंदर्य : पंक्तियों में मातृत्व भाव और शिशु प्रेम का रोचक वर्णन किया गया है l इनमें दृश्य और गति बिंबो का सुंदर चित्रण हुआ है l पंक्तियों में प्रयुक्त भाषा सरल और भावनाओं के अनुकूल है I कहीं-कहीं पर अलंकारों का भी प्रयोग हुआ है l
For more questions
https://brainly.in/question/41132342
https://brainly.in/question/24276526
#SPJ3