Hindi, asked by vrishankshukla4, 1 month ago

बच्चा पढ़कर आता है और अपना गृहकार्य करता है वाक्य का मिश्रित वाक्य है​

Answers

Answered by sritharina3
3

मिश्र वाक्य :-

जिस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ हों, उसे 'मिश्रित वाक्य' कहते हैं ।

संयुक्त वाक्य :-

जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है ।

उतर :-

३- शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।

उतर :- शिक्षक ने सबको अपना गृहकार्य स्वयं करने को कहा है ।

४-जैसे ही हम बस से उतरे , रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

उतर :- हमारे बस से उतरते ही रिक्शा वाले दौड़ पड़े ।

_____________________

अतरिक्त जानकारी :-

साधरण वाक्य या सरल वाक्य :-

जिन वाक्य में एक ही क्रिया होती है, और एक कर्ता होता है, वे साधारण वाक्य कहलाते है।

दूसरे शब्दों में - जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें साधारण वाक्य या सरल वाक्य कहते हैं।

इसमें एक 'उद्देश्य' और एक 'विधेय' रहते हैं।

जैसे-

बिजली चमकती है।

पानी बरसा।

इन वाक्यों में एक-एक उद्देश्य अर्थात कर्ता और विधेय अर्थात क्रिया है। अतः ये साधारण या सरल वाक्य हैं।

_____________________

Answered by AlternateValtoi
0

Answer:

வாத்து மற்றும் கவர்

Explanation:

༒☬SARATH☬༒

Similar questions