Hindi, asked by Muskan1621M, 10 months ago

बचेंडीपाल का जीवन परिचय दीजिये तथा उनके पारिवारिक स्थिति पर प्रकाश दलिए ।
plz give write answer​

Answers

Answered by behurasanskriti
2

Explanation:

बछेंद्री पाल ने भारत के उत्तराखंड राज्य के एक छोटे से गांव के एक साधारण से परिवार में सन् 1954 में जन्म लिया था. बछेंद्री पाल के परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनके भाई बहन हैं. इनकी माता का नाम हंसा देवी है और इनके पिता का नाम किशन सिंह है. इनके पिता भारत से जाकर तिब्बत में सामान बेचा करते थे. इनकी माता हंसा एक गृहणी थी. एक ग्रामीण परिवार से नाता रखने वाली पाल अपने माता पिता की तीसरी संतान है और पाल के कुल दो बहनें और दो भाई हैं. पाल के एक भाई का नाम राजेंद्र सिंह पाल है और वो एक पर्वतारोही हैं.

Similar questions