बचत की गई धनराशि को घर में रखने से क्या नुकसान हो सकते हैं?
Answers
Answer:
hii
your answer is here !
Explanation:
बचत की गई धनराशि को घर में रखने से निम्नलिखित हानियाँ होती हैं –
1. बचत की गई धनराशि घर में रखने से सुरक्षित नहीं रहती है क्योंकि धनराशि अलमारी अथवा घर के किसी बक्से में छुपाकर रखने पर उसमें किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होती है। 10 वर्ष बाद निकालने पर भी धनराशि उतनी की उतनी ही प्राप्त होती है। बचत की गई धनराशि में किसी भी प्रकार की वृद्धि न होने के कारण इसे अनुत्पादक बचत कहा जाता है।
2. कुछ व्यक्तियों द्वारा बचत की गई धनराशि को घर के किसी हिस्से में गढ़वा देने के कारण घर के अन्य व्यक्तियों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। अत: आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर परिवार के अन्य सदस्य उस धनराशि का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
3. धनराशि छुपाकर रखने वाले व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाने पर इस धनराशि को परिवार का कोई भी सदस्य उपयोग नहीं कर सकता है।
4. घर में बक्सों अथवा अलमारी में छुपाकर रखी गई धनराशि को अकस्मात् चोर धावा बोलकर धनराशि तो चुराते ही हैं –
साथ ही आक्रामक हमलों द्वारा पारिवारिक सदस्यों को घायल कर देते हैं अथवा पारिवारिक सदस्यों की हत्या करने में भी हिचकिचाते नहीं हैं।
follow me !