Science, asked by anshul3512, 1 year ago

बचत की परिभाषा एवं महत्त्व स्पष्ट करें?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

बचत की परिभाषा =>

वर्गीज, ओगेल एवं श्रीनिवासन के अनुसार, “भविष्य में खर्च करने के उद्देश्य से वर्तमान व्यय में कटौती करने के फलस्वरूप संचित धनराशि को बचत कहते हैं।” बचत का महत्त्व –

=>बचत द्वारा भविष्य में आने वाली आकस्मिक आर्थिक समस्याओं को हल किया जा सकता है।

=>बचत से पारिवारिक आय में वृद्धि होती है।

=>अनावश्यक खर्चों में कमी होती है।

=>मानसिक सन्तुष्टि प्राप्त होती है।

=>वृद्धावस्था में आर्थिक संरक्षण मिलता है।

=]घर के कमाने वाले की आकस्मिक मृत्यु/दुर्घटना होने पर परिवार को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता।

=>परिवार के रहन – सहन के स्तर में वृद्धि होती है जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

दीर्घकालीन आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

सेवानिवृत्ति के पश्चात आर्थिक सुरक्षा रहती है।

follow me !

Answered by Anonymous
1

\huge \bf \pink{ A} \purple{n} \pink{s} \purple{w} \pink{e} \purple{r}

सामान्य अर्थों में बचत का अर्थ धन को संरक्षित करने यथा- बैंक में रखने, पेंशन फंड में निवेश करने इत्यादि से लगाया जाता है। लेकिन व्यापक अर्थ में 'बचत' शब्द खर्च घटाने, संसाधन बचाने जैसी आर्थिक गतिविधियों के लिए प्रयुक्त होता है। सामान्यत बचत के तीन स्त्रोत होते है-व्यकित, परिवार,व्यापार।

Similar questions