बचत का निम्नलिखित में क्या महत्त्व है?
1. धन समायोजन
2. आय में वृद्धि
3. राष्ट्रीय योजनाओं का संचालन
4. मुद्रा-स्फीति नियन्त्रण।
Answers
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
1. पारिवारिक जीवन:
चक्र की विभिन्न अवस्थाओं में धन समायोजन के लिए-प्रारम्भिक अवस्था में परिवार में धन की माँग कम होती है। बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो इस अवस्था में अपनी आय को इस प्रकार से विनियोजित करे कि जब विस्तृत परिवार की अवस्था में परिवार में धन की माँग में वृद्धि हो तो बचत आय और व्यय में समायोजन स्थापित हो सके।
2. बचत से आय में वृद्धि के लिए:
बचत द्वारा संचित किए गये धन का उचित विनियोग कर लाभांश या ब्याज प्राप्त किया जा सकता है जिससे आय में वृद्धि होती है।
3. बचत से राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन में सहायता:
जनता के द्वारा बचत की गयी राशि राष्ट्रीय योजनाओं को पूर्ण करने में विनियोजित कर दी जाती है। इससे राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं विकास में सहायता मिलती है।
4. बचत से मुद्रा:
स्फीति पर नियन्त्रण – बचत करने से मुद्रा – स्फीति पर नियन्त्रण रखा जा सकता है। प्रश्न यह उठता है कि धन विनियोग कहाँ किया जाये जिससे कम समय में अधिक लाभ प्राप्त हो एवं साथ ही कठिन परिश्रम से अर्जित धन पूर्ण रूप से सुरक्षित भी रह सके। धन विनियोजन के बहुत से माध्यम हैं जिनमें मुख्य निम्न प्रकार हैं. जीवन बीमा, बैंक, पोस्ट ऑफिस, भविष्य निधि योजना, सावधि खाते, राष्ट्रीय सुरक्षा पत्र आदि।
follow me !