Hindi, asked by 1212126, 8 months ago

बछेद्री पाल ने कौन-कौन-से कीर्तिमान स्थापित किए?
(i) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला
(ii) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला
(iii) हिमालय पर चढ़ने वाली पाँचवीं भारतीय महिला
(iv) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय और विश्व की पाँचवीं महिला​

Answers

Answered by akankshay108
12

I. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला

Answered by joshiprince767
0

Answer:

बछेंद्री पाल (जन्म 24 मई 1954), माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है। सन 1984 में इन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया था। वे एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की पाँचवीं महिला पर्वतारोही हैं। वर्तमान में वे इस्पात कंपनी टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जहां वह चुने हुए लोगो को रोमांचक अभियानों का प्रशिक्षण देती हैं।[1]

Similar questions