Hindi, asked by peechu1, 1 year ago

behtar paryawaran aur swasthya k liye tail bachat hindi nibandh

Answers

Answered by Kuldeepnehra
1
पर्यावरण बेहतर होगा तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा । मानव ने वर्तमान समय में बहुत प्रगति कर अपने जीवन में विलासिता को बढ़ावा दिया है । नित नए आविष्कार, आज वाहनों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है, जिन्हें पेट्रोलियम पदार्थों जैसे पेट्रोल,डीजल आदि से चलाया जाता है । इनके अंधाधुंध प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रह है। यदपि इनको बिल्कुल कम नहीं किया जा सकता परंतु इन्हें चलाते समय वाहन की गति को धीमा कर, एक गति सीमा पर रखना चाहिए । एक निश्चित अवधि के बाद,इंजन आयल बदल देना चाहिए । जहाँ तक सम्भव हो,कार पुल का उपयोग करना चाहिए।आशा है आप ये ध्यान रखेंगे और बेहतर पर्यावरण बनाने में अपना योगदान देंगे । स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है ।

Kuldeepnehra: Please mark brainliest
Similar questions