berojgari ki samasya par do Mitro ke beech samvad
Answers
Answered by
538
रमेश-- बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है।
मुकेश-- हां, क्योंकि सरकार का ध्यान हमारी ओर जा ही नहीं रहा। सरकार सिर्फ अपना जेबखर्च भर रही है।
रमेश-- सरकार की नौकरी की परिक्षा पर भी घोटाला। घर पर सब समझते नहीं बस कोसते हैं।
मुकेश-- मैं न थक चुका हूं अब इस रोजमर्रा के जीवन से।
रमेश-- मैं भी।
मुकेश-- हम कब तक निराश होते रहेंगे।
रमेश-- वहीं तो समझ नहीं आ रहा।
मुकेश-- अच्छे दिन के नाम पर बस उम्मीद लगा कर बैठे ही हुए हैं।
रमेश-- पता नहीं कब यह समस्या हल होगी और हमारी चिंता दूर होगी
Similar questions