Hindi, asked by naveen5163, 1 year ago

best hindi life poem in hindi​

Answers

Answered by lopop69
4

Answer:

Explanation:

दो पल की जिंदगी है,

आज बचपन, कल जवानी,

परसों बुढ़ापा, फिर खत्म कहानी है।

चलो हंस कर जिए, चलो खुलकर जिए,

फिर ना आने वाली यह रात सुहानी,

फिर ना आने वाला यह दिन सुहाना।

कल जो बीत गया सो बीत गया,

क्यों करते हो आने वाले कल की चिंता,

आज और अभी जिओ, दूसरा पल हो ना हो।

आओ जिंदगी को गाते चले,

कुछ बातें मन की करते चलें,

रूठो को मनाते चलें।

आओ जीवन की कहानी प्यार से लिखते चले,

कुछ बोल मीठे बोलते चले,

कुछ रिश्ते नए बनाते चले।

क्या लाए थे क्या ले जायेंगे,

आओ कुछ लुटाते चले,

आओ सब के साथ चलते चले,

जिंदगी का सफर यूं ही काटते चले।

Answered by Brainlyheros
0

Answer:

Poem on 'हिन्दी का महत्त्व'

देश के जन का उद्गार है हिंदी,

हर इक के दिलो को जोड़ने का तार है हिंदी।

गम्भीर सागर को पार करने की पतवार है हिंदी,

राष्ट्रभाषा बनने की सचमुच हकदार है हिंदी।

किसानों की लगती मधुर चौपाल है हिंदी,

जवानों के सीनें में लगी हुई ढाल है हिंदी।

फिल्मों में चाहे जितनी भाषाओं के सुन ले गीत,

फिल्मी गीतों की आन – बान व शान है हिंदी ।

Similar questions