beta bachao Rastriy abhiyan
Answers
Answer:
beta bachao abhiyan abhi suru hone ka h jab hoga tab answer post karenge okk
बेटा बचाओ देश बचाओ।
Explanation:
जहाँ भारत सरकार ने एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत भारत में लड़कियों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए की जिससे उनके गिरते आंकड़े में कमी आयी वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के खिलाफ होने वाले जुर्म भी बढ़े। भारतवर्ष में बेटियाँ कभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं उसके पीछे सिर्फ एक कारण है हमारे बेटे ।
यदि हम अपने बेटों को अच्छी शिक्षा दें और उन्हें कुसंगति में पड़ने से बचाये तो हमारे देश का विकास बहुत अच्छे रूप में होगा।
हमें अपने बेटों को किसी खतरे से बचाने की जरुरत नहीं है बल्कि हमें जरूरत है उन्हें कुसंगति से बचाने की। यदि हम अपने बेटों से बात कर उन्हें सत्संगति और कुसंगति का महत्व बताएं तो अवश्य ही हमारे देश में हमारे बेटों का भविष्य तो संवरेगा ही साथ ही हमारी बेटियाँ भी सुरक्षित महसूस करेंगी ।
हमारे देश में बेटों के लिए कोई प्रत्यक्ष खतरा नहीं है लेकिन कुसंगति किसी प्रत्यक्ष खतरे से कम भी नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे बेटे यदि गलत काम करते है तो उनका जीवन ही ख़राब होता है और इसलिए हमें उन्हें बचने कि जरूरत है ।
यदि हम बेटा बचाओ को एक राष्ट्रीय अभियान बना देंगे तो कभी भी किसी बेटे को किसी भी जुर्म में जेल में नहीं जाना पड़ेगा और न ही उसका भविष्य खराब होगा। तो आओ मिल कर करे इसमें सहयोग और बचाएं अपने बेटों को ।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
बारिश का एक दिन पर निबन्ध।
https://brainly.in/question/12863248
सर्दी का एक दिन पर निबंध
https://brainly.in/question/14388979