Beti Bachao beti padhao Nari Shiksha Kanya bhrun Hatya Vishay per Charcha kar chart paper per lekhan kijiye
Answers
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर , नारी सुरक्षा , ब्रून हत्या जैसे प्रथाओं पर हमारी सोच काफी बदल गई है |
जब से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू हुआ है तब से लोग जागरूक होने लगे है , लोगो की सोच में काफी सुधार हो गया है बेटियों के बारे में|
सन 2000 के बाद से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पे काफ़ी लोगो की सोच बदल गई है| मैंने और मेरी दोस्त कुछ दिन पहले सर्वेक्षण किया यह जानने के लिए लोग क्या सोचते है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के विषय पर |
हमनें संचार माध्यमों सूचना लेना शुरू किया |
चर्चा
1.हमने लडकियों से पूछा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ उन सब लड्किंयो के अच्छे जवाब थे सबको पढ़ने का हक़ है हम सब बहुत खुश है |
2. हमनें पुरुषों से पूछा और पुरुषों ने कहा सबसे अची योजना बनाई मैं अपनी बेटी पूरी शिक्षा दूंगा और कोई भेद भाव नही करूंगा|
3. लडकों से पूछा उनका भी सकारात्मक सोच का पता चला सब चाहते है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ|
4.गाँव के लोगो से पूछा वो लोग सब बेटियों में कोई भेद-भाव नही करते, बेटियों को पढ़ाने की सोच रखते है |
सर्वेक्षण रिपोर्ट सकारात्मक है सब लोग अच्छा सोचते है|
नारी सुरक्षा , ब्रून हत्या को लेकर भी सब की सोच बदल रही है | लेकिन कुछ लोग होते समाज जो लोग कभी नहीं सुधर सकते , उनकी सोच कभी नहीं बदल सकते | जिन लोगों ने गलत करना है वो करना है उनके लिए जितनी भी सज़ा दो |