Hindi, asked by darakshafirdous93, 7 hours ago

beti bachao beti pdhai nibandh 300 words?? please write correctly ​

Answers

Answered by jyoti8002
4

Answer:

Please Mark me as BRAINLIEST

Attachments:
Answered by adityaojha45
2

Explanation:

आज के समय में देश की बेटियों को आगे बढने से रोका जाता है क्योंकि आज भी बहुत से लोग बेटियों को बेटों से कम समझते हैं इसलिए देश की बेटियों की रक्षा और उन्नति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान रखा गया। इस योजना के माध्यम से लडकियों को वो सभी अधिकार मिल पाएँगे जो लडकियों को नहीं मिल पाते हैं। इसके द्वारा लडकियाँ बिना किसी झझक और समस्या के घर के बाहर जा सकती हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ जागरूकता अभियान : बेटी बचाओ बेटी पढाओ का अर्थ होता है कन्या शिशु को बचाना और उन्हें शिक्षित करना। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को भरतीय सरकार के द्वारा 22 जनवरी, 2015 को कन्याओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए और महिला कल्याण में सुधार करने के लिए आरंभ किया गया था।

इस अभियान को फैलाने के लिए भारत सरकार के द्वारा बड़ी रेलियों, टी.वी. विज्ञापनों, होर्डिंग, वीडियो फिल्में, निबंध लेखन, वाद-विवाद आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इस अभियान को बहुत सारे लोगों के द्वारा समर्थित भी किया गया है क्योंकि इसके द्वारा लडकियों के आने वाले जीवन को सुधारा जा सकता है और सुरक्षित किया जा सकता है।

उपसंहार : बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को नरेंद्र मोदी जी ने बेटियों की रक्षा, पढाई और शादी के लिए चलाई थी। सरकार इस योजना के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लिंग परीक्षण आदि सामाजिक कुरीतियों को रोकने और ऐसे करने वाले लोगों को सख्त-से-सख्त सजा देने के कानूनों को पास किया जाएगा जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा करने से पहले एक बार जरुर सोचेगा। इस अभियान से बेटी के जन्म पर खुशी मनायी जाएगी और उसे हर काम में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

धन्यवाद

please mark this as brainlist

or please give me some thnx

Similar questions