Hindi, asked by laalu1691, 1 year ago

Beti ke sath balatkar Hatya hone ke bad Parivar ko kya taklif ka Samna karna padta hai

Answers

Answered by PravinRatta
1

बलात्कार बहुत ही जघन्य अपराध है। बलात्कार के बाद हत्या करने से ज्यादा क्रूर कुछ नहीं हो सकता।

बलात्कार के बाद लड़की के परिवार को बहुत ही ज्यादा तकलीफ होती है। इतनी घिनौनी घटना के बाद हर कोई टूट जाता है।

ऐसी घटना के बाद अगर कोई अपनी बेटी को खो दे तो वो और भी ज्यादा तकलीफ देता है। इस घटना के बाद लोग परिवार वालों पर हज़ार सवाल करते हैं जिसे परिवार को सुनना होता है।

परिवार जब कानून के पास जाता है तब वहां कई बार उनके बेटी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जो पीड़ित परिवार के लिए बहुत हूं कष्टदायक होता है। समाज के लोग तरह तरह की बातें करने लगते हैं।

जब अपराधियों को जल्दी सजा नहीं होती तब परिवार को कानूनी प्रक्रिया में परेशानी उठानी पड़ती है।

Similar questions