Hindi, asked by yashika8557, 1 year ago

Beti ko padhana kyu jaruri hain

Answers

Answered by diptadas92078
3

beti ko padana jaruri hain

Explanation:

taaki wo desh ko Samridh Bana sake

aur koi doubt ho to Google mein English mein search Kar lo

Answered by uddeshya161
0

थानाकलां गांव के राजकीय हाई स्कूल में गुरुवार को विद्यालय अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को बताया कि बेटियों की पढ़ाई क्यों और किसलिए आवश्यक है? अध्यापकों ने बताया कि आज के आधुनिक एवं तकनीकी युग में जो शिक्षित नहीं है उसे समय-समय पर अड़चने आती है। 

भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बेटियां भविष्य की मां है और एक मां शिक्षित होगी तभी भविष्य भी शिक्षित होगा। समाज राष्ट्र के उत्थान के लिए भी बेटियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि बेटियां अब विभिन्न तकनीकी एवं कंप्यूटरीकृत युग के साथ साथ सेना में भी शीर्ष पदों पर आसीन हो रही है। ये जागरूकता एवं पढ़ाई के कारण ही संभव हुआ है। जिससे राष्ट्र आगे बढ़ता है। गांव की विभिन्न गलियों में पहुंचकर रैली ने नुक्कड़ सभाएं करके ग्रामीणों को बेटियां की शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। इस मौके पर अध्यापक विजय दहिया, जितेंद्र, जसवंत, रामनिवास, निर्मला, पूनम, संगीता आदि उपस्थित रही। 

खरखौदा. थानाकलां गांव में बेटियों की पढ़ाई के महत्व को बताने के लिए जागरूकता रैली निकालते अध्यापक विद्यार्थी। 

Similar questions