Hindi, asked by 87654321k, 1 year ago

Beti parv par jankari likho

Answers

Answered by Chirpy
330

पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाये गए बिटिया बचाओ अभियान के अंतर्गत 10 नवम्बर 2015 को पहली बार बेटी पर्व मनाया गया। उस दिन अभियान के समर्थकों ने बेटियों के लिए व्रत रखा। काव्य गोष्टी में कवियों और कवियत्रियों ने काव्य पाठ किया। बेटियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया और यह निश्चय किया गया कि उनके प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं सहा जायेगा। 


87654321k: Thank you
Answered by karunafulare
0

बेटी युग में बेटा बेटी सभी पड़ेंगे सभी बढ़ेंगे एक नया इतिहास गाड़ेंगे देश पढ़ेगा देश बढ़ेगा दौड़ेगी अब तरुण जवानी बेटी शिक्षित आदि शिक्षक दोनों शिक्षित पूरी शिक्षा हमने सोचा मनन करो तुम सोचो समझो करो समीक्षा सारा जग शिक्षा में कराना हमने सोचा मन में ठानी अब कोई ना अनपढ़ होगा ज्ञान गंगा की पावन धारा सब सबके आंगन तक पहुंचेगी पुस्तक और कलम की शक्ति जगजाहिर जानी पहचानी बेटी युग सम्मान पर वह पुण्य पर वह ज्ञान पर वह सब सब का सम्मान करो तुम जन जन का उत्थान करो तुम.(beti yug)

Similar questions