भाभर व तराई में अंतर स्पष्ट कीजिए
Answers
भाबर व तराई में अंतर इस प्रकार है...
भाबर प्रदेश : भाबर क्षेत्र उन क्षेत्रों को कहते हैं, जो हिमालय क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियों के दक्षिण की ओर के क्षेत्र हैं। यहाँ पर नदियां पर्वतों से निकलते समय ढाल पर 8 से 10 किलोमीटर चौड़ी पट्टी में अवसाद जमा करती हैं, ऐसे क्षेत्रों को भाबर क्षेत्र कहा जाता है। भाबर हिमालय के दक्षिणी अथवा और शिवालिक पर्वत श्रृंखला के एक नीचे वाला क्षेत्र है। यहाँ पर हिमालय से निकलने वाली नदियां मिट्टी, बालू, कंकड़, गाद आदि अवसाद जमा कर देती हैं, इस अवसाद को भाबर कहा जाता है।
तराई प्रदेश : भाबर के दक्षिण में 15 से 20 किलोमीटर चौड़ी दलदली पट्टी जो भाबर के साथ साथ चलती है, इसके आसपास के मैदानी क्षेत्र को तराई क्षेत्र कहा जाता है। तराई क्षेत्र वो क्षेत्र है, जहाँ पर हिमालय से आने वाली नदियां भाबर से निकलकर पुनः समतल भूमि पर आ जाती है। यह क्षेत्र बेहद दलदली क्षेत्र है, यहां पर घने वन हैं और तरह-तरह के वन्य जीव हैं। तराई क्षेत्र के उत्तर में भाबर क्षेत्र है। इस क्षेत्र की भूमि अत्याधिक नमी वाली और दलदली है तथा इस क्षेत्र में घास के अनेक मैदान और घने जंगल हैं।