Business Studies, asked by ristandur6386, 9 months ago

भंडारण की व्याख्या करें और इसके कार्य बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Explanation:

भंडारण की व्याख्या :  

भंडारण से आशय वस्तु को एक विशेष स्थान पर व्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखने की क्रिया से है । भंडारण को प्रारंभ में वस्तुओं को वैज्ञानिक ढंग से सुरक्षित रखने एवं संग्रहण करने की स्थिर इकाई  के रूप में माना जाता था लेकिन आज भंडार ग्रह की भूमिका मात्र संग्रहण सेवा प्रदान करने तक सीमित न रहकर वितरण तक विस्तृत हो गई है अर्थात अब यह सही मात्रा में, सही स्थान पर, सही समय पर, सही स्थिति में , सही लागत पर माल को उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं। आधुनिक भंडार गृह आज माल को एक स्थान से दूसरे स्थान को हस्तांतरण के लिए स्वचालित पट्टियों , कंप्यूटर द्वारा संचालित क्रेन एवं फोर्क लिफ्ट का प्रयोग करते हैं तथा भंडार गृह प्रबंध के लिए कंप्यूटरों का प्रयोग होता है जिससे यह स्वचालित क्रिया बन जाती है।

भंडारण के कार्य :  

संचयन :  

बहुत से उत्पादन स्थान अभाव के कारण अपने उत्पादों को भंडार गृहों में संचय करके रख देते हैं। यही से उस उत्पाद को सीधे ग्राहक को विक्रय कर दिया जाता है।

शीघ्र नाशवान वस्तुओं का संग्रह :  

शीघ्र नाशवान वस्तुओं को शीत संग्रहालय में सुरक्षित रखकर लंबे समय तक उनका उपयोग संभव बनाया जाता है।

संगृहित स्टॉक  :  

कुछ चुने हुए व्यवसायियों में मौसम के अनुसार माल की प्राप्ति होती है जिसको भंडार गृहों में संगृहित करके पूरे वर्ष तक उपभोग करने के लिए रखा जाता है। इन्हें व्यवसायियों को उनके ग्राहकों की मांग के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है।

मांग एवं पूर्ति में समन्वय :  

कभी-कभी जब बाजार में वस्तुओं की मांग कम हो जाती है तो उन अतिरिक्त वस्तुओं को भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया जाता है तथा आवश्यकता के समय उनकी पूर्ति कर दी जाती है‌। इस प्रकार भंडार गृह वस्तुओं की मांग एवं पूर्ति में समन्वय स्थापित करने का कार्य करता।  

मूल्यवर्धन सेवाएं :  

भंडार क्रय कुछ मूल्यवर्धन सेवाएं भी प्रदान करते हैं जैसे - हस्तांतरण के पूर्ण मिश्रण, पैकेजिंग एवं लेबलिंग आदि करना।  

 आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उपयुक्त उदारहण देकर बीमा सिद्धांतों की सक्षिप्त व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/12312492

व्यवसाय वर्धन करने के लिए कौन-कीन सी दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध है? टिप्पणी करे I

https://brainly.in/question/12312498

Similar questions