Business Studies, asked by reshmapriya2310, 1 year ago

ई-बैंकिंग क्या है? ई-बैंकिंग के लाभ क्या हैं?

Answers

Answered by muskanagarwal30
19

Explanation:

किसी भी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को किसी भी स्थान से कंप्यूटर, मोबाइल के द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से प्रयोग करना ई बैंकिंग कहते है। इस ई बैंकिंग को कहि नामो से जानते है जैसे ई बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग।

Answered by nikitasingh79
25

Answer with Explanation:

ई-बैंकिंग :  

ई बैंकिंग से आशय बैंक व्यवाहरों  में इंटरनेट एवं कंप्यूटर का उपयोग करने से है अर्थात इंटरनेट पर बैंकों की सेवाएं प्रदान करने को ई-बैंकिंग कहते हैं । इसके अंतर्गत बैंक अपने ग्राहक को बचतों के प्रबंधन , खातों का निरीक्षण , ऋण के लिए आवेदन एवं बिलों का भुगतान करने आदि से संबंधित लेनदेन को इंटरनेट पर करने की सुविधा देता है।

 

ई-बैंकिंग के लाभ निम्न प्रकार से हैं :  

  • इसके द्वारा बैंक 24 घंटे तथा  365 दिन सेवाएं प्रदान करता है।
  • ग्राहक मोबाइल फोन के द्वारा घर , दफ्तर या यात्रा के दौरान कभी भी सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
  • इसके द्वारा प्रत्येक लेन-देन का अभिलेखन कार्य हो जाता है, अतः  यह वित्तीय अनुशासन लाता है।
  • इसके प्रयोग से लेनदेन में ग्राहकों को अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है क्योंकि यात्रा के दौरान उनको रोकड़ लाने ले जाने की आवश्यकता नहीं रहती
  • केंद्रीय डेटाबेस स्थापित करके तथा लेखन के कुछ कार्यों को करके शाखाओं पर कार्यभार को काफी कम किया जा सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ई-बैंकिंग क्या है? ई-बैंकिंग के लाभ क्या हैं?

https://brainly.in/question/12312504

वस्तुओं और सेवाओं को परिभाषित कीजिए।

https://brainly.in/question/12312490

Similar questions