भाग-क
प्रश्न-1 अपठित गद्यांश को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दें |
(3)
एक घना जंगल था। एक दिन एक शिकारी उस जंगल में शिकार करने गया । उसने वहाँ एक सुन्दर
हिरनी देखी। हिरनी ने उसी समय एक शावक को जन्म दिया था। हिरनी अपने शावक के पास शांति
से चुपचाप बैठी हुई थी। शिकारी हिरनी को शांति से बैठी देखकर बहुत खुश हुआ और उसका शिकार
करने के लिए उसी समय अपनी बंदूक से गोली चलाई। गोली हिरनी की टॉग में जा लगी। शिकारी ने
देखा कि गोली की आवाज सुनकर हिरनी भागी नहीं और उसकी आँखों से आंसू निकल आये हैं। शिकारी
को ताज्जुब हुआ और वह फौरन हिरनी के पास गया । शिकारी दृश्य देखकर बहुत पछताया वह तुरंत
हिरनी और शावक को अस्पताल ले गया । डॉक्टर की सहायता से हिरनी की गोली निकाली गई और
हिरनी स्वस्थ हो गई।
क) शिकारी ने किस जानवर का शिकार किया?
ख) शिकारी को पछतावा क्यों
हुआ
था?
ग) 'चुपचाप' शब्द का वाक्य प्रयोग करें।
12)
Answers
Answered by
0
Hiran
no
saare baache chupchap baitho mam aa gyi hai
Answered by
2
Answer:
प्रश्न----१
क) शिकारी ने किस जानवर का शिकार किया?
उत्तर--क) शिकारी ने जंगल में एक सुंदर हिरनी का शिकार किया।
प्रश्न----२
ख) शिकारी को पछतावा क्यों हुआ था?
उत्तर--ख) जब शिकारी ने अपनी बंदूक से गोली चलाई, तो वह हिरनी की टाँग में जा लगी। टाँग पर गोली लगते ही हिरनी के आँखों से आँसू निकल आये। उसे हिरनी को इस दशा में देखकर अपने 'किये' पर बहुत पछतावा हुआ।
प्रश्न----३
ग) 'चुपचाप' शब्द का वाक्य प्रयोग करें।
उत्तर--ग) माँ ने अपने बेटे को चुपचाप पढाई करने के लिये कहा।
आशा है कि आपको मेरा उत्तर काम आया होगा
If my answer helps you than please mark my answer as brainliest.
Similar questions