भाई के जन्मदिन पर मित्र को बुलाने के लिए पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
23
Answer:
Explanation:
27, प्रताप नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा अभिन्न मित्र
विनोद
Answered by
2
Answer:
Mark me as Brainliest plss
Explanation:
105 पीसी कॉलोनी
कंकड़बाग,
पटना
दिनांक: 3-3-2021
प्रिय मित्र स्वप्निल,
सप्रेम नमस्कार
Advertisements
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुम कुशल पूर्वक होगे। तुम्हारे पत्र द्वारा यह जानकारी मिली कि इस बार तुम्हारा परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा आया है। माता-पिता के आशीर्वाद कहो या फिर अपनी मेहनत कि इस बार मेरे परीक्षा के परिणाम भी अच्छे रहे। गणित में विशिष्टता मिलने के कारण परिवार वाले इससे समारोह के रूप में मनाना चाहते हैं। संयोगवश आगामी 20 मार्च को मेरा जन्मदिन भी है इसलिए पिताजी ने इस बार मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते हैं।
मैं चाहता हूं कि इस बार तुम भी मेरे जन्मदिन पर आओ। खूब मजे करेंगे और धमाल मचाएंगे। समारोह में खाने पीने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और शायद एक हास्य लघु नाटिका का भी कार्यक्रम है जो तुम्हें अवश्य अच्छा लगेगा।
मैं तो यह चाहता हूं कि तुम आ ही रहे हो तो दो-चार दिन रुक कर जाना ताकि मैं तुम्हें अपना शहर घुमा सकूं और तुम से खूब सारी बातें कर सकूं।
चाचा-चाची को मेरा नमस्ते कहना और छोटों को प्यार तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा मित्र
गोलू
Similar questions