Hindi, asked by anushka1888, 1 year ago

भाई के मुंडन संस्कार में सम्मिलित होने हेतु 1 दिन का अवकाश मांगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें l​

Answers

Answered by bhatiamona
4

भाई के मुंडन संस्कार में सम्मिलित होने हेतु 1 दिन का अवकाश मांगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें l​

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,  

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , मेरे छोटे भाई का मुंडन संस्कार है , और बड़े भाई होने के नाते मेरा इस समारोह  में सम्मिलित होना आवश्यक है | कृपया करके आप मुझे एक  दिन का अवकाश प्रदान करें | अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।  

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र ,

मोहन  

दसवीं (बी) |

Similar questions