Hindi, asked by s2206shaan389, 3 months ago

भाई के विवाह के कारण अवकाश के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by 6bkpsanupamrai
6

Answer:

प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए।

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

नगर निगम प्राथमिक स्कूल,

लक्शी नगर, दिल्ली-110092

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता

क.ख.ग.

कक्षा 12

दिनांक : फरवरी 2018

Answered by rajendrasingh96640
2

जिसमे सम्मिलित होने के लिए मुझे 5 दिन का अवकाश चाहिए। दिनांक 9/12/2018 से दिनांक 13/12/2018 तक मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि मुझे 5 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें ताकि मैं अपने भाई की शादी में हाथ बंटाने के साथ-साथ आनन्द भी उठा सकूँ। आपका सदा आभारी रहूँगा

Similar questions