“भाई साहब हर काम की इतनी आलोचना करते हैं कि हर समय..................।“ उपयुक्त मुहावरे से
रिक्त-स्थान की पूर्ति कीजिए।
ख. सिर पर नंगी तलवार लटकना
ग. पाँव ज़मीन पर न पड़ना
घ. आँखें फोड़ना
pls answer in hindi
Answers
Answered by
1
Explanation:
सिर पर नंगी तलवार लटकना
Hope this will be helpful for you
Answered by
0
“भाई साहब हर काम की इतनी आलोचना करते हैं कि हर समय सिर पर नंगी तलवार लटकना ।"
Explanation:
मुहावरे की परिभाषा:
मुहावरा का आश्रय हैं की एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है।
ये शब्द समूह कई बार व्यंग्यात्मक भी हो सकते है। मुहावरे किसी भी भाषा को जीवंत, रंगीन और सरस बना देती है। इनके प्रयोग भाषा प्रभावशाली, गतिशील और रोचक बन जाती है।
- सिर पर नंगी तलवार लटकना –अर्थ-. खतरे में होना, भय बना रहना
- पाँव ज़मीन पर न पड़ना –अर्थ – घमंड होना
- आँखें फोड़ना –अर्थ – बहुत परिश्रम करना ,जिससे आंखो में पीड़ा होना।
विकल्प (ख) सिर पर नंगी तलवार लटकना सही उत्तर हैं।
Project code #SPJ3
Similar questions