Science, asked by arunrauat, 4 months ago

भंजन किसे कहते है .इस प्रकिर्या के दौरान होने वाले परिवर्तन को स्पस्ट कीजिये ​

Answers

Answered by takkesakshi1976
1

Answer:

भंजन शब्द से आशय विद्युत भंजन से हैं इसका अर्थ होता है संबंधित अवयव का सीमा समाप्त होना

hope it helped u

have a nice day❤️❤️❤️✌️

Answered by franktheruler
0

भंजन वह प्रक्रिया है जिसमें उच्च तापमान ने उत्प्रेरक की उपस्थिति में जटिल व उच्चतर हाइड्रोकार्बन को सरल हाइड्रोकार्बन में परिवर्तित किया जाता है । इस प्रक्रिया से प्राप्त अपघटन को भंजक कहा जाता है।

भंजन की प्रक्रिया में होने वाले परिवर्तन

  • जटिल व उच्चतर हाइड्रोकार्बन सरल हाइड्रोकार्बन में परिवर्तित होता है।
  • इस क्रिया में बड़े अणु टूटकर छोटे अणुओं में परिवर्तित होते हैं।
  • उच्च ताप पर गर्म करने से काष्ठ तत्व अपघटित होते है।
  • C - C बंध टूट जाता है।

  • भंजन प्रक्रिया का उपयोग :
  • पेट्रोलियम रिफाइनिंग में भंजन क्रिया का उपयोग होता है।
  • डीजल ,पेट्रोल तथा गैसोलीन के उत्पादन में भी इसी प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है।

#SPJ6

Similar questions