Hindi, asked by gopalsinghsolanki171, 1 month ago

भुक्रोड की विशेषताये लिखिए​

Answers

Answered by themasterghost1
2

Answer:

भूक्रोड की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं

यह पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत है।

इसकी गहराई 2900 किमी से 6371 किमी तक मिलती है।

इस परत में घनत्व 11 ग्राम प्रति घन सेमी मिलती है।

पृथ्वी की इस परत में 5 तरंगें नहीं पहुँच पाती हैं।

यह पृथ्वी के सबसे कठोर भाग है जिसकी रचना ठोस पदार्थों से हुई है।

भुक्रोड को दो भागों में बांटा गया है – बाहरी क्रोड व आन्तरिक क्रोड।

पृथ्वी की इस परत में स्वैस के अनुसार निकिल और फेरियम धातुओं की प्रधानता मिलती है।

Similar questions