भिक्षावृत्ति का सर्वप्रथम कारण है -निर्धनता। निर्धनता ही सब प्रकार के अपराधों की जननी मानी
जाती है। निर्धनता व्यक्ति से कुछ भी करवा सकती है। निर्धनता के कारण अनेक लोग भीख
माँगकर गुज़ारा करने पर विवश हो जाते हैं। भिक्षावृत्ति का दूसरा कारण है-प्राकृतिक विपदाएँ।
प्राकृतिक विपदाएँ आने पर लोग इस पेशे में आने को विवश हो जाते हैं। सूखा पड़ने,बाढ़ आ जाने
या भूकंप जैसी दैवी विपत्ति पड़ने पर जब सब कुछ नष्ट हो जाता है,तो लोगों के पास भीख माँगने
के अलावा कोई चारा नहीं रहता।
भिक्षावृत्ति का तीसरा कारण है- कुछ लोगों की दूषित मनोवृत्ति। ऐसे लोग भिक्षावृत्ति को
एक व्यवसाय के रूप में अपना लेते हैं तथा तरह-तरह के बहाने बनाकर लोगों को गुमराह करके
भीख माँगते हैं। इस प्रकार के भिखारी प्रायः चौराहों,सड़कों के किनारे,बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के
आस-पास बहुतायत से मिल जाते हैं।लोगों को इन पर दया आ जाती है तथा कुछ-न-कुछ इन्हें दे
ही जाते हैं।
यद्यपि सरकार ने इस वृत्ति को रोकने के लिए कानून भी बना रखा है तथा भीख माँगने
वालों की धर-पकड़ भी होती रहती है,पर भिक्षावृत्ति ज्यों की त्यों बनी हुई है।भिक्षावृत्ति से हमारे
देश के सम्मान को ठेस पहुंचती है। विदेशी पर्यटक जब भारत-भ्रमण पर आते हैं तो इन भिक्षुओं
की फ़ोटो खींचकर ले जाते हैं और अपने देश में दिखाते हैं जिससे सभी भारतवासियों का अपमान
होता है। वहाँ के रहनेवालों के मन में भारत के प्रति एक अलग ही तस्वीर उभरती है। कुछ
समाजसेवी संस्थाएँ अब इस कार्य में जुटी हुई हैं कि भिक्षुक कहे जानेवाले इन लोगों को
समझा-बुझाकर इन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जाए। हमारा यह कर्तव्य है कि हम भिक्षुकों को
रुपया-पैसा आदि न देकर इन्हें आवश्यकता की वस्तुएँ दें।
प्रश्न:
क) लोगों की दूषित मनोवृत्ति भिक्षावृत्ति का कारण किस प्रकार बन जाती है?
ख) भिक्षावृत्ति से हमारे देश के सम्मान को कैसे ठेस पहुँचती है
ग) 'निर्धनता सब प्रकार के अपराधों की जननी है'- स्पष्ट कीजिए।
घ) प्राकृतिक आपदाएँ किस प्रकार भिक्षावृत्ति का कारण बनती हैं?
ङ) भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
च) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
KiWrite a Formal letter of placing order:
You are Parveen the manager of little wonders Toy Shop,you want to order different kinds of toys for the New Year’s celebrations.
List down different kinds of toys along with accurate number of prices required and mention all other important details.
Similar questions