भि क्षावत्तिृत्ति : एक समस्या इस वि षय पर लगभग 200 शब्दों मेंएक नि बधं लि खि ए|
Answers
Answer:
हमारे देश भारत में भीख मांगना और भीख देना पौराणिक कर्म है। यहाँ भिक्षा लेना अथवा मांगना बुरा नहीं माना जाता, बल्कि इसे दान की श्रेणी में रखा जाता है। यही कारण है कि हमारे यहाँ भिक्षुकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
भिक्षुक उस दीन हीन व्यक्ति को कहते हैं जो चलने फिरने, काम करने में अयोग्य होने के कारण अपनी जीविका कमा पाने में असमर्थ होता है और भिक्षा मांगकर अपना पेट पालता है।
Explanation:
Essay on bhikshavrutti in Hindiअंधे, लूले लंगड़े, कमजोर, लाचार व्यक्ति को देख कर दया आना स्वाभाविक है। उसके द्वारा भिक्षा मांगने पर इंसान पसीज जाता है। कुछ भिक्षुक दूसरे प्रकार के होते हैं जो आलसी और कामचोर होते हैं। वह हुष्ट पुष्ट और स्वस्थ शरीर के होते हुये भी ढोंग करते हैं और भीख मांग कर जीवनयापन करते हैं।
हमारे यहाँ प्रत्येक स्थान पर भिक्षुक देखे जा सकते हैं। तीर्थ स्थानों, धार्मिक स्थलों, मंदिरों में तो यह बहुत अधिक संख्या में पाये जाते हैं। सड़कों, चौराहों, पर्यटन स्थलों और बाजारों में भी भिक्षावृत्ति का साम्राज्य है।
Advertisement
आज भिक्षावृत्ति ने एक व्यवसाय का रूप ले लिया है। दया, सहानुभूति जैसी मानवीय भावनाओं का लाभ उठा कर भिक्षावृत्ति का व्यवसाय फल फूल रहा है। गली गली घूम कर, मुहल्लों में जाकर प्रतिदिन भिखारी कुछ पाने की अपेक्षा रखते हैं। जरूरी नहीं कि जो इन्हें दिया जाये उससे वह प्रसन्न हो जायें। आजकल तो भिखारी भिक्षा भी ले लेते हैं और ताना भी मार देते हैं।
वस्तुस्थिति यह है कि भिक्षावृत्ति में अब कई प्रकार के भिखारियों ने कदम जमा लिये हैं। किन्नर भी इसमें हाथ आजमा रहे हैं और याचना से काम ने चलने पर धौंस जमाकर और धमकी देकर पैसे ऐंठते भी देखे गये हैं।
भिक्षा मांगना भी एक कला है। कुछ भिखारी अपने अंधे लंगड़े या अपाहिज होने का कारण बताते हुए भीख मांगते हैं। कुछ वेषभूषा को अजीब बना कर, लम्बे बाल करके, राख पोत कर स्वांग करके मांगते हुये दिख जाते हैं। कुछ बसों एवं रेलगाड़ियों में गा बजा कर पैसे मांगते हैं। कुछ केसरी वस्त्र पहन कर भीख मांगते हैं तो कुछ साधु संतों के रूप में।
पर कई भिखारी खतरनाक होते हैं। वह महिलाओं एवं बच्चों को ठगते हैं। मौका पाकर वह उनके गहने लूटने से भी बाज नहीं आते। इनसे सावधान रहना चाहिए। भीख मांगना अब कानूनन भी अपराध माना जाता है।
Advertisement
TAGSAnuchedEssay in Hindihindi essayHindi NibandhParagraphनिबंधभिक्षावृत्ति
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
निबंध
जीवन में खेलों का महत्व – हिन्दी निबंध
Shiksha mein khelon ka mahatva par nibandh
निबंध
शिक्षा में खेलों का महत्व पर निबंध Importance of sports in education essay in Hindi
noise pollution essay in hindi
निबंध
ध्वनि प्रदूषण पर निबंध sound polution essay in hindi
bharat mein electronics
निबंध
भारत में इलैक्ट्रोनिक्स का विकास Electronics essay in Hindi –
telephone essay in hindi
निबंध
Telephone essay in Hindi सुविधा-असुविधा का जनक टेलीफोन
Corona Virus Essay in Hindi
निबंध
कोरोना वायरस (कोविद-19) पर निबंध Corona Virus Essay in Hindi
संपर्कहमसे जुड़ेंहिन्दीवार्ता टीमआपका अकाउंटहिंदीवार्ता पर लिखें
© 2017 HindiVarta.com
53
Shares
email sharing button
sharethis sharing button
pinterest sharing button
twitter sharing button
facebook sharing button