Hindi, asked by bhavichandyadav4525, 8 months ago

बहू की विदा एकांकी का उद्देश्य लिखिए ​

Answers

Answered by adityagupta18022009
16

Answer:

hope it's helpful please mark as brain list

Attachments:
Answered by shishir303
0

बहू की विदा एकांकी का उद्देश्य लिखिए।

बहू की विदा एकांकी विनोद रस्तोगी द्वारा रचा गया एक एकांकी है, जिसमें दहेज प्रथा की समस्या को उठाया गया है।

‘बहू की विदा’ नामक इस एकांकी में समाज की दहेज नामक समस्या का वर्णन किया गया है। दहेज हमारे समाज के लिए एक विकराल समस्या बनता जा रहा है, जिस कारण अनेक नवविवाहिता लड़कियों को उनके ससुराल वालों द्वारा सताया जाता है। यह समस्या युवकों द्वारा बड़ी आसानी से हल की जा सकती है। युवक अगर यह निश्चय कर लें कि वह बिना दहेज के शादी करेंगे और अपने माता-पिता को भी सख्त शब्दों में यही कह दें, तो उनके माता-पिता भी दहेज मांगने का साहस नहीं करेंगे। इसलिए सभी युवकों को आगे आना होगा। आज के वर्तमान समय में युवकों को इस पिछड़ेपन से मुक्ति पाकर नई सोच को अपनाना ही होगा और दहेज प्रथा का विरोध करना ही होगा तभी इस समस्या को हल किया जा सकता है।

#SPJ3

कमला के भाई का नाम था?

https://brainly.in/question/30505401

राजेश्वरी का चरित्र-चित्रण (बहू की विदा)

https://brainly.in/question/14388070

Similar questions