भूख का तद्भाव तत्सम प्लीज़ फ़ास्ट
Answers
Answered by
2
bhukh ka tatsam hai helo dilli aug bhi burai ki kunji hai ganjapan dur
Answered by
0
बुभुक्षा (तत्सम) भूख (तद्भव)
Explanation:
तत्सम शब्द दो शब्दों के मेल से बना है : तत् + सम्, जिसका अर्थ होता है उसके समान।
इस प्रकार ये संस्कृत भाषा के वे शब्द होते हैं जिनका उपयोग हम ज्यों का त्यों करते है अर्थात बिना किसी परिवर्तन के।
इस अर्थ में तत्सम शब्द कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिनका उपयोग हम बिना किसी भी परिवर्तन के करते हैं।
तत्सम शब्द की ही भाँती तद्भव शब्द भी दो शब्दों से मिल कर बना है तत् + भव, जिसका अर्थ है उससे उत्पन्न।
इस रूप में, ये ऐसे शब्द होते हैं जो शब्द किसी अन्य भाषा से उत्पन्न हुए हैं लेकिन हमने उन्हें अपने हिसाब से ढाल कर उन्हें एक नया रूप दे दिया है ।
तत्सम और तद्भव शब्द के कुछ उदहारण इस प्रकार हैं:
- अमृत - अमिय
- अंगुष्ठिका - अँगूठी
- आदेश - आयसु
- ग्रीष्म - गर्मी
- तिथिवार - त्यौहार
और अधिक जानें :
पनही ' का तत्सम शब्द
https://brainly.in/question/9561480
सूरज शब्द का तत्सम रूप सूर्य होगा
https://brainly.in/question/8478346
Similar questions