Hindi, asked by AGRAWALGRACY77, 6 months ago

भूख लगने पर ही खाना खाऊंगा (मिश्र वाक्य में बदले)। ‌‍‍‌कोविड १९ के प्रकोप से स्कूल नहीं खुल रहे(संयुक्त वाक्य में बदले)​

Answers

Answered by ButterFliee
14

⠀⠀✯ उत्तर

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए

❶ भूख लगने पर ही खाना खाऊंगा। ⠀( मिश्र वाक्य में )

➺ जब मुझे भूख लगेगी, मैं तभी खाना खाऊंगा।

❷ कोविड - १९ के प्रकोप से स्कूल नहीं खुल रहे।⠀( संयुक्त वाक्य )

➺ कोविड - १९ का प्रकोप है इसलिए स्कूल नहीं खुल रहे।

\large\star आवश्यक जानकारी \large\star

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं।

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य

सरल वाक्य जिन वाक्यों में एक ही क्रिया होती है, उन्हें सरल वाक्य कहते हैं।

संयुक्त वाक्य जिन वाक्यों में आए सभी उपवाक्य समान स्तर के होते हैं, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं।

मिश्र वाक्य जिन वाक्यों में आए उपवाक्यों में एक उपवक्या मुख्य हो और शेष उपवाक्य, मुख्य उपवाक्य पर आश्रित हों, उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं।

______________________


Anonymous: Perfect :) Queen♡♡
Similar questions