Hindi, asked by samra8832, 9 months ago

भोलानाथ भागते भागते अपने पिता के पास न जाकर अपनी माँ के पास क्यूँ चला जाता है?

Answers

Answered by adityaprabhakar2004
7

Answer:

भोलानाथ भागते भागते अपने पिता के पास न जाकर अपनी माँ के पास इसलिए चला जाता है क्योंकि विपदा के समय के बच्चों को माँ के आंचल के अतिरिक्त और कोई जगह सुरक्षित नही लगती।

Answered by Dilkashnaaz2208
3

Answer:

यह बात सच है कि बच्चे (लेखक) को अपने पिता से अधिक लगाव था।

उसके पिता उसका लालन-पालन ही नहीं करते थे, उसके संग दोस्तों जैसा व्यवहार भी करते थे। परंतु विपदा के समय उसे लाड़ की जरूरत थी, अत्यधिक ममता और माँ की गोदी की जरूरत थी।

उसे अपनी माँ से जितनी कोमलता मिल सकती थी, उतनी पिता से नहीं।

Explanation:

यही कारण है कि संकट में बच्चे को माँ याद आती है, बाप नहीं। माँ का लाड़ घाव को भरने वाले मरहम का काम करता है।

Similar questions