भोलेनाथ तथा उसके साथियों के खेल की सामग्री कैसी थी वह कौन-कौन से खेल खेलते थे माता का आंचल पाठ के आधार पर बताइए
Answers
O भोलेनाथ तथा उसके साथियों के खेल की सामग्री कैसी थी वह कौन-कौन से खेल खेलते थे माता का आंचल पाठ के आधार पर बताइए।
► भोलानाथ और उसके साथी के खेल की सामग्री साधारण होती थी। वे लोग घर व खेतों पर पड़ी चीजों को ही अपने खेल का सामान बना लेते थे। उनकी खेल की सामग्री में मिट्टी के बर्तन, पत्थर, पेड़ों के पत्ते, घर के अनुपयोगी सामान, गीली मिट्टी तथा और अन्य कई ऐसी वस्तुएं होती थी जो अनुपयोगी समझ कर इधर-उधर फेंक दी जाती थी। इस तरह के सामान से वह लोग अपने खेलने योग्य सामग्री बना लेते थे। भोलानाथ और उसके साथी इन्हीं साधारण सामानों से लोग अपने घरेलू खेल खेला करते थे।
हमारे आज के दौर में आज के खेल का सामान भोलानाथ और उसके साथियों के सामान से बहुत भिन्न है और आज एक से एक आधुनिक खेल सामग्री बाजार में मिल जाती है। हम लोगों को उपलब्ध भी हो जाती है। हालांकि इसमें बहुत पैसा खर्च होता है, जबकि भोलानाथ उनके साथियों की सामग्री पर कोई खर्चा नहीं होता था और वह अनुपयोगी वस्तुओं से ही अपने खेलने की सामग्री बना लेते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपके विचार से भोलेनाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाते हैं?
https://brainly.in/question/3800995
.............................................................................................................................................
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख
https://brainly.in/question/10630340
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○