Sociology, asked by aarusahu2502, 1 month ago

बहुलक से आपका क्या अभिप्राय है इसकी गणना को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by mrsanjusingh78
1

Answer:

दी गयी संख्याओं में बहुलक एक ऐसी विशेष प्रकार की संख्या होती है जो सबसे ज़्यादा बार दोहराती है। ... कभी कभी ऐसा भी होता है की एक संख्याओं के समूह में एक से ज़्यादा बहुलक भी हो सकते हैं। इसका मतलब होता है की कभी कभी किन्हीं दो संख्याओं की समान आवृति भी हो सकती है।

Explanation:

here is your answer if you like my answer please follow

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- बहुलक से आपका क्या अभिप्राय है इसकी गणना को स्पष्ट कीजिए ?

उतर :-

बहुलक(Mode) :- दी हुई संख्याओं में जो संख्या सबसे ज्यादा बार दोहराई जाती है वह बहुलक कहलाती है l किसी श्रेणी के 1 से अधिक बहुलक भी हो सकते है l

बहुलक निकालने के सूत्र :-

  • सबसे ज्यादा बार आने वाली संख्या को गिनना l
  • सामूहिक आंकड़ो का बहुलक = L + {(f1 - f0) / (2f1 - f0 - f2)}* H जहां पर,
  • L = बहुलक वाले वर्ग की नीचली सीमा है l
  • f0 = बहुलक वर्ग से पहले वाले वर्ग की आवृति है l
  • f1 = बहुलक वाले वर्ग की आवृति है l
  • f2 = बहुलक वर्ग से अगले वर्ग की आवृति है l
  • H = बहुलक वर्ग के अंतराल का अंतर है l

बहुलक की गणना :-

  • बहुलक गुणात्मक घटनाओं का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है l
  • विभिन्न सूत्रों के माप से कभी कभी अलग अलग बहुलक भी प्राप्त हो सकते है l
  • बहुलक समूह के सभी आंकड़ो पर आधारित नहीं होता l

यह भी देखें :-

माध्य से आप क्या समझते हैं इसके उद्देश्यों का उल्लेख किजीए

https://brainly.in/question/42455250

Similar questions