Hindi, asked by SharonBenny8885, 1 year ago

भूमि अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र हेतू

Answers

Answered by bhatiamona
0

                        भूमि अतिक्रमण हटाने के लिये प्रार्थना पत्र

दिनांक: 10 दिसंबर 2019

सेवा में,

श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष

कानपुर नगर पालिका,

कानपुर (उ.प्र.)

 माननीय अध्यक्ष महोदय,

                     सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं कानपुर शहर के आदर्श नगर, ब्लॉक नं. - C1 में रहता हूँ। मेरे घर के आसपास गली में और गली से सड़क तक कई दुकानें हैं। इन दुकानों के मालिकों ने दुकान के आगे काफी अतिक्रमण कर रखा है, जिससे चौड़ी गली बेहद पतली हो गई है और हम लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। हमारे चौपहिया वाहनों की बात दूर कभी-कभी हमारे दुपहिया वाहनों का भी इस अतिक्रमण की  वजह से निकलना मुश्किल हो जाता है। इन दुकान मालिकों को कुछ कहते हैं, तो यह लोग लड़ने-झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं। अतः महोदय से निवेदन है कि आप इन दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिए उचित कार्रवाई करें ताकि आम नागरिकों को आने-जाने में दिक्कत ना हो।

धन्यवाद,

रुपेश वर्मा,

मकान नं. 310,

ब्लॉक-C1,

आदर्श नगर,

कानपुर (उ.प्र.)|

Similar questions